नई दिल्ली । केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि भारत अब डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि देश की प्रतिभाओं को अब विदेशों में नहीं, बल्कि भारत में ही अवसर मिलने चाहिए । केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में भाग लेते हुए कहा कि भारत आने वाले वर्षों में महत्वपूर्ण खनिजों और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य रखता है।
उन्होंने कहा — “हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे देश का टैलेंट देश के बाहर जाने के बजाय, देश में ही अवसर पाए।”
“डेटा है नया तेल, डेटा सेंटर हैं नई रिफाइनरियां”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में डेटा की शक्ति आने वाले दशक की अर्थव्यवस्था को आकार देगी।
उन्होंने कहा — “डेटा नया तेल है और डेटा सेंटर नई रिफाइनरियां हैं।”
उन्होंने बताया कि सरकार टेक्नोलॉजी के माध्यम से वित्तीय सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से डिजिटल क्रेडिट पर बड़ा कदम उठा रही है।
भारत का 5जी नेटवर्क बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत ने जिस तेज़ी से 5जी नेटवर्क को लागू किया, उसने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया।
उन्होंने बताया कि आज देश का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा 5जी नेटवर्क से जुड़ा है।
उन्होंने कहा — “भारत ने 5जी को इतनी तेजी से लागू किया कि दुनिया चकित रह गई।”
भारत का स्वदेशी एआई मॉडल जल्द होगा लॉन्च
केंद्रीय मंत्री ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में भारत की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ‘सर्वम’ इस वर्ष दिसंबर या अगले वर्ष जनवरी तक अपना स्वदेशी एआई मॉडल लॉन्च करेगा।
उन्होंने कहा — “मैं इस भारतीय एआई मॉडल के उपयोग को लेकर उत्साहित हूँ।”
गूगल बनाएगा विशाखापत्तनम में एआई हब, 15 अरब डॉलर का निवेश
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गूगल ने विशाखापत्तनम में 15 अरब डॉलर के निवेश से एक एआई हब स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है।
उन्होंने कहा कि इससे भारत में एआई रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।
“हमारे देश में कंप्यूटर सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है। इनके उपलब्ध होने से क्वालिटी रिसर्च और एआई एप्लीकेशन बनाने की क्षमता में सुधार होगा।”
— अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री
6जी तकनीक पूरी तरह बदलेगी दूरसंचार की दुनिया
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि आने वाले वर्षों में 6जी तकनीक 4जी और 5जी नेटवर्क को पूरी तरह से प्रतिस्थापित कर देगी।
उन्होंने कहा — “6जी पूरी तरह से अलग होगा। आपके हाथ में जो भी होगा, वह उस नेटवर्क का हिस्सा बन जाएगा।”
भारत का डिजिटल मॉडल बन रहा है वैश्विक उदाहरण
वैष्णव ने कहा कि भारत आज डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने बताया कि 13 से अधिक देश भारत के यूपीआई फ्रेमवर्क का उपयोग कर रहे हैं और 50 से अधिक देशों ने आधार फ्रेमवर्क को अपनाने में रुचि दिखाई है।
"भारत का डिजिटल युग — 5G, AI और आत्मनिर्भरता का संगम : अश्विनी वैष्णव"
अक्टूबर 18, 2025
0
